हालांकि यह स्मार्टफोन चीन में लांच किया जाएगा। हालांकि Lemon K12 के फीचर्स की खुलासा नहीं हो सका है। रीलीज किए गए टीजर्स के मुताबिक स्मार्टफोन में एक पंच-होल डिस्प्ले, बाईं तरफ हार्डवेयर बटन और रियर पर तीन कैमरे दिए गए हैं।
लेनोवो लेमन के12 स्मार्टफोन मोटोरोला हैंडसेट का रीब्रैंडेड वर्जन होगा या नहीं, इसके लिए कंपनी द्वारा आधिकारिक लॉन्च तक इंतजार करना होगा।
स्मार्टफोन स्कॉयर शेप में रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है। जिसें तीन सेंसर लगे हो सकते हैं और एक एलईडी फ्लैश मिल सकता है।
शिओमी के सब-ब्रांड यानी रेडमी ने Redmi 9 और Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन में स्कॉयर शेप वाला कैमरा सेटअप दिया है। नए Lenovo स्मार्टफोन में भी ऐसा ही कैमरा डिजाइन मिल सकता है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया जा सकता है। हालांकि इस सीरीज में और भी स्मार्टफोन लांच किए जा सकते हैं।