• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. IBall laptop, laptop Compbook iball,
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मई 2016 (17:59 IST)

कम कीमत का लैपटॉप, फीचर्स कर देंगे हैरान

IBall laptop
आईबॉल ने अपना पहला लैपटॉम कॉम्पबुक पेश किया, जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। कंपनी ने कहा है कि उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार से उसे चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कंपनी ने लैपटॉप के लिए माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल से करार किया है। आईबॉल के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी संदीप पारसरामपुरिया ने कहा कि इस उत्पाद के पीछे विचार प्रौद्योगिकी को जन-जन तक पहुंचाने का है। 
 
अपने शोध में हमने पाया है कि 10,000 रुपए से कम के लैपटॉप स्वीकार्य हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी दीवाली के आसपास उप ब्रांड आईबॉल कॉम्पबुक के तहत दो-तीन नए मॉडल जोड़ेगी।
 
विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित लैपटॉप को दो संस्करणों 11.6 इंच स्क्रीन (एक्सिलेंस) 9,999 रुपए तथा 14 इंच (एक्जमप्लेयर) स्क्रीन, 13,999 रुपए में पेश किया जाएगा। (भाषा)