Nokia ने 12 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, फ्री मिलेंगे इयर बड्स
प्रथमेश व्यास
Nokia के मोबाइल फोन्स कई सालों से भारतीय ग्राहकों के लिए विश्वास का दूसरा नाम रहे हैं। इस कंपनी के स्मार्टफोन्स के फीचर्स, मजबूती और प्राइस कभी ग्राहकों को निराश नहीं करते। इसी कड़ी में कई दिनों बाद Nokia ने अपना बिलकुल नया स्मार्टफोन Nokia C21 Plus भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले, यूनिसोक का दमदार प्रोसेसर और 4GB की RAM दी जाएगी। एक और खास बात ये है कि इस फोन की खरीद पर Nokia ग्राहकों को Nokia Wired Buds मुफ्त में दे रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं इस फोन के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते हैं।
Nokia C21 Plus के फीचर्स संक्षेप में:
डिस्प्ले - 5.2 इंच IPS LED
प्रोसेसर - Unisoc SC9863A
मेमोरी - 32GB 2GB RAM, 32GB 3GB RAM, 64GB 3GB RAM, 64GB 4GB RAM
कैमरा - बैक (13MP + 2MP), फ्रंट कैमरा (5MP)
बैटरी - 4000, 5050 mAH
कीमत - 11,299
Nokia C21 Plus की डिस्प्ले 6.5 इंच की है। इसमें Unisoc SC9863A प्रोसेसर है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB तक की स्टोरेज मिलती है। मेमोरी कार्ड लगाकर इसकी स्टोरेज 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में पीछे की ओर 13 और 5MP के दो कैमरा दिए हुए हैं, वहीं फ्रंट कैमरा 5MP का है।
फोन के दोनों साइड्स पर LED फ़्लैश दिया गया है, जिससे रात में भी अच्छी फोटोज खींची जा सकेंगी। नोकिया के नार्मल स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी Portrait, Panorama और HDR मोड दिया गया है।
इस फोन के साथ 4,000 mAH की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 10W की स्पीड वाला चार्जर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज पर फोन 3 दिनों तक काम करने की क्षमता रखता है। इस फोन में 3.5MM का हेडफोन जैक भी दिया जा रहा है। इस फोन में एडिशनल फीचर के रूप में IP52 का सर्टिफिकेशन दिया गया है, जिससे ये पानी की हल्की-फुल्की बूंदों से बचा रहेगा।