• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. amarnath yatra stopped due to bad weather
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (00:28 IST)

खराब मौसम के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा

खराब मौसम के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा - amarnath yatra stopped due to bad weather
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में बारिश के बाद मौसम खराब होने के कारण अमरनाथ यात्रा को गुरुवार को पहलगाम और बालटाल मार्ग पर रोक दिया गया। मौसम में सुधार होने पर यात्रा बहाल की जाएगी।
 
यात्रा को पहलगाम और बालटाल मार्गों से सुबह अस्थायी रूप से रोक दिया गया और किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
इससे पहले, अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने पर हुई भीषण बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने से यात्रा को रविवार को स्थगित कर दिया गया था और सोमवार को यात्रा फिर बहाल की गई। हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी।