14 जुलाई को होगा Samsung Galaxy M13 5G Launch, 15 हजार से भी कम में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
प्रथमेश व्यास
सैमसंग एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो प्रीमियम और बजट फ्रेंडली, दोनों श्रेणियों में बढ़िया स्मार्टफोन लॉन्च करती है। इसी कड़ी में सैमसंग अपना बिलकुल नया बजट कैटेगरी स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13 5G 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रहा है। इतने कम दाम में इतने सारे फीचर्स देखकर ऐसा लगता है कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन की रिलीज के बाद इसे खरीदने वालों की बाढ़ आने वाली है। तो आइए विस्तार Samsung Galaxy M13 5G से जानते हैं वो सब जो आप जानना चाहते हैं...
Samsungs Galaxy M13 5G Features संक्षेप में:
प्रोसेसर - Octa core Samsung Exynos 850
डिस्प्ले - 6.6 inches 400 PPI, IPS LCD
कैमरा - 50 MP + 5 MP + 2 MP ट्रिपल बैक कैमरा, 8 MP फ्रंट कैमरा
स्टोरेज - 4GB RAM + 64GB, 128GB इंटरनल स्टोरेज
बैटरी - 5000 mAh
रिलीज डेट - 14 जुलाई 2022
प्राइस - 11,999 - 13,999
Samsungs Galaxy M13 5G Full Review:
Samsungs Galaxy M13 5G और Galaxy M13 सैमसंग की बजट कैटेगरी के अंतर्गत 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाले हैं। Samsungs Galaxy M13 5G फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके 'RAM Plus' फीचर इसकी RAM को 12GB तक बढ़ा सकता है।
Samsungs Galaxy M13 5G के साथ 5,000mAh battery मिलेगी, वहीं Galaxy M13 (4G variant) के साथ 6,000mAh battery मिलेगी। इन दोनों फोन्स का 'Auto Data Switching' फीचर आसानी से और बिना इंटरनेट में खलल डाले एक सिम से दूसरी सिम पर स्विच करने में आपकी मदद करेगा।
इस फोन के पहले मार्च 2021 में कंपनी ने Samsung Galaxy M12 लॉन्च किया था, जिसका प्राइस 10,999 रुपए से शुरू था। ये फोन उसी का अपडेटेड वर्जन होगा, जिसमें कंपनी ने कई नए फीचर भी इंट्रोड्यूस किए हैं। M12 की तरह ही यूजर्स इस फोन को भी पसंद करेंगे ऐसा माना जा रहा है। ये फोन आप ग्रीन, लाइट ब्लू और गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं।
इन दोनों फोन्स की प्राइसिंग भी इकोनोमिकल है और फीचर्स भी बढ़िया है। अगर आप कम रेंज में ड्यूरेबिलिटी वाला फोन ढूंढ रहे हैं तो Samsungs Galaxy M13 5G खरीदना फायदे का सौदा होगा।