शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Asus ने लांच किया ROG Phone 2, जानिए खास 10 बातें
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (16:30 IST)

Asus ने लांच किया ROG Phone 2, जानिए खास 10 बातें

Asus ROG Phone 2 |  Asus ने लांच किया ROG Phone 2, जानिए खास 10 बातें
आसुस (Asus) ने रॉग फोन 2 (ROG Phone 2) को भारत में लांच कर दिया है। Asus ने फोन के दो वेरिएंट लांच किए हैं। बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 37,999 रुपए है जबकि 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 28 सितंबर से की जाएगी। जानिए फोन के फीचर्स की 10 खास बातें- 
 
1. स्मार्टफोन में आपको करीब 125 गेम मिलेंगे, जो हाई फ्रेम रेट को सपोर्ट करेंगे। पब-जी जैसे गेम खेलने के लिए यह फोन काफी अच्छा रहेगा।
2. फोन को 5000 mAh की एक्सटर्नल सपोर्ट की सहायता से 11,000 mAh तक पॉवर का बनाया जा सकता है।
 
3. फोन में एक टर्बो फैन कूलर मिलेगा, जो गेम खेलते फोन को ठंडा रखेगा।
 
4. फोन में 6.59 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्पले है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 6 यूज किया गया है।
5. फोन में Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर लगा हुआ है।
 
6. स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। दूसरा लैंस 13 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
 
7. फोन में एंड्रॉइड पाई बेस्ड ROG UI ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है।
8. स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिए गए हैं।
 
9. इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है और इसमें QuickCharge 4.0 का सपोर्ट दिया गया है।
 
10. लॉन्च ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट देगा, लेकिन इसके लिए ICICI बैंक के कार्ड से खरीदारी करनी होगी।
ये भी पढ़ें
जानें इस महीने कॉम्पैक्ट सेडान कारों पर कितना चल रहा वेटिंग पीरियड