• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
Written By WD

Samsung Galaxy Mega 6.3 दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्ट फोन

सैमसंग गैलेक्सी मेगा 63
FB

सैमसंग गैलेक्सी सीरिज में अब का सबसे बड़ा स्मार्ट फोन लांच किया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्ट फोन श्रृंखला में अब तक का सबसे मेगा फोन है। इसकी फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की है। सैमसंग ने इस सीरिज में दो फोन गैलेक्सी मेगा 6.3 और मेगा 5.8 लांच किया है। कंपनी का कहना है कि इन स्मार्ट फोन्स के फीचर्स यूजर्स को जरूर पसंद आएंगे।

आगे पढ़ें क्यों है खास सैमसंग मेगा


इन दोनों स्मार्ट फोन्स की स्क्रीन की बात की जाए तो मैगा 6.3 में 720×1280 पिक्सल रिज्यूलुशन के साथ एचडी डिस्प्ले, वहीं मेगा 5.8 में 540x960 पिक्सल रिज्यूलुशन है। 6.3 में 1.7 गीगाहर्ट्‍ज और मेगा 5.8 में 1.4 गीगाहर्ट्‍ज का क्वॉड प्रोसेसर है।

PR

दोनो स्मार्ट फोन में 1.5 जीबी की रैम है। दोनों स्मार्ट फोन में 8 मैगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों स्मार्ट फोन में एंड्राइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 जैलीबिन है। मेगा 6.3 को 8 जीबी और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ लांच किया गया है जबकि 5.8 में 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।

आगे पढ़ें, कितने में मिलेंगे सैमसंग ये स्मार्ट फोन


PR

माइक्रो एसडी कार्ड से दोनों की मेमोरी 64 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। गैलेक्सी 6.3 में 3200 एमएएच और गैलेक्सी 5.8 में 2600 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। दोनों में थ्रीजी, वाईफाई, ब्लूथूथ 4.0 और जीपीएस सिस्टम कनेक्टिविटी है। ये दोनों फोन मई की शुरुआत में मार्केट में आ सकते हैं। कंपनी ने दोनों की कीमत का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन इनकी कीमत 18 हजार से 25 हजार के बीच हो सकती है।
(Photo courtesy : Samsung Galaxy Mega 6.3 facebook)