• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
  6. माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवास डूडल 3, कीमत 8500
Written By WD

माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवास डूडल 3, कीमत 8500

Micromax Canvas Doodle 3 | माइक्रोमैक्स ने लांच किया कैनवास डूडल 3, कीमत 8500
PR

माइक्रोमैक्स ने कैनवास सीरीज का अपना नया स्मार्ट फोन कैनवास डूडल 3 भारतीय मोबाइल बाजार में लांच कर दिया है। माइक्रोमैक्स के इस फोन के साथ बिग फिल्क्स नाम का एक खास एप्लीकेशन है जिसमें इसके यूजर्स 6 माह तक फ्री में मूवीज देख सकेंगे।

अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत और फीचर्स...


PR

माइक्रोमैक्स डूडल 3 भारतीय बाजार में 8500 रुपए में उपलब्ध होगा। माइक्रोमैक्स का यह फोन एक्टिव मैगनेटिक फ्लिप कवर के साथ आएगा जो धूल और स्क्रेच से इसकी प्रोटेक्शन करेगा। इसके अलावा डूडल 3 में 6 इंच की FWVGA स्क्रीन है और यह एंड्राइड 4.2.2 जैली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। स्मार्ट फोन का टॉक टाइम 9 घंटे का है।

अगले पन्ने पर, डूडल 3 में कैसा है कैमरा


PR

इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश और ऑटो फोकस के साथ और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई की कनेक्टिविटी भी है। इसके अलावा इसमें किंग सॉफ्ट ऑफिस, ओपेरा मीनी, मार्बल, रोप कट, जैली जंपर, और कई एप्लीकेशन भी हैं। 1.3 गीगाहट्‍स का ड्‍यूल कोर प्रोसेसर, 4 जीबी की रोम, 512 एमबी रेम जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 25 अप्रैल से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा