• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. मिजोरम
Written By भाषा
Last Modified: एजल , रविवार, 24 नवंबर 2013 (12:12 IST)

वीवीपीएटी से मिजोरम में चुनाव सोमवार को

वीवीपीएटी से मिजोरम में चुनाव सोमवार को -
FILE
एजल। मिजोरम में सोमवार को होने वाले 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ललथनहवला और 11 मंत्रियों सहित कुल 142 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

देश में पहली बार राज्य के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करने की पर्ची (वीवीपीएटी) प्रणाली का बड़े स्तर पर उपयोग किया जाएगा। इससे पहले नगालैंड में सितंबर महीने में हुए विधानसभा उपचुनाव में पहली बार इसका प्रयोग किया गया था।

वीवीपीएटी ईवीएम से जुड़ी एक मशीन है जिसके जरिए मतदाता यह जांच सकेंगे कि उनका मत उनकी इच्छानुसार पड़ा है या नहीं। मिजोरम में सामान्य उम्मीदवारों के लिए दक्षिण लुंगलेई ही एकमात्र सीट है, इसके अलावा अन्य सभी सीटें अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

मुख्यमंत्री ललथनहवला (कांग्रेस) अपने गृह प्रदेश सेरचिप और इससे सटे हरांगतुजरे सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं विपक्षी एमएनएफ के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जोरमथंगा (एमएनएफ) म्यांमा सीमा से सटी पूर्वी तुइपुइ सीट से किस्मत आजमा रहे हैं।

वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में 32 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने इस बार अपने 31 वर्तमान विधायकों पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। पार्टी ने केवल निरपम चकमा का टिकट काटकर उनकी जगह चकमा स्वायत्त जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य बी डी चकमा को चुनावी समर में खड़ा किया है।

राज्य में 6 महिला उम्मीदवार भी खड़ी हुई हैं, जिनमें से भाजपा ने 3 उम्मीदवारों और कांग्रेस एवं एमएनएफ ने 1-1 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा एमएनएफ की 1 बागी उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रही है। (भाषा)