• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. UK University of York to open campus in Mumbai
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 3 मई 2025 (17:17 IST)

ब्रिटेन का यॉर्क विश्वविद्यालय मुंबई में खोलेगा अपना केंपस, पहला बैच 2026 में होगा शुरू

UK University of York to open campus in Mumbai
UK University of York : ब्रिटेन के प्रतिष्ठित शोध-केंद्रित संस्थानों में शामिल तथा ‘एलीट रशेल ग्रुप’ के सदस्य यॉर्क विश्वविद्यालय की योजना मुंबई में एक नया परिसर खोलने की है। विश्वविद्यालय के कुलपति चार्ली जेफरी ने मुंबई में मौजूदा ‘वेव्स’ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इस पहल पर चर्चा की है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ एक औपचारिक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए, जिससे नए परिसर का मार्ग प्रशस्त हो गया है।  
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय के कुलपति चार्ली जेफरी ने मुंबई में मौजूदा ‘वेव्स’ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इस पहल पर चर्चा की है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ एक औपचारिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिससे नए परिसर का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित परिसर में 2026 में पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से अंतिम विनियामक मंजूरी मिलने के बाद यॉर्क विश्वविद्यालय कृत्रिम बुद्धिमत्ता और साइबर सुरक्षा के साथ कंप्यूटर विज्ञान, व्यवसाय, अर्थशास्त्र और रचनात्मक उद्योगों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की पेश करेगा।
 
जेफरी ने कहा, यॉर्क की वैश्विक प्रतिष्ठा शिक्षण और अनुसंधान में इसकी उत्कृष्ट उपलब्धियों पर आधारित है तथा यह ब्रिटेन के उन चार विश्वविद्यालयों में से एक है (ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज और इंपीरियल कॉलेज लंदन के साथ) जो अपने अनुसंधान की गुणवत्ता के लिए ब्रिटेन में शीर्ष 10 में है और जिसे अपने शिक्षण की गुणवत्ता के लिए स्वर्ण रैंकिंग प्राप्त है।
 
योजना के तहत यॉर्क विश्वविद्यालय प्रारंभ में मुंबई के एक प्रमुख व्यावसायिक जिले में अपना परिसर खोलेगा और आने वाले वर्षों में इसे अत्याधुनिक परिसर के रूप में विकसित करेगा। सभी कार्यक्रम यॉर्क के शैक्षणिक मानकों के अनुरूप पेश किए जाएंगे, जिसमें विद्यार्थी यॉर्क विश्वविद्यालय की डिग्री के साथ स्नातक होंगे।
इससे यह विश्वविद्यालय अपने विश्वस्तरीय शैक्षणिक मॉडल को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते शिक्षा बाजारों में से एक में सीधे ला पाएगा। यूजीसी ने 2023 में भारत में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थान विनियमन के तहत परिसरों की स्थापना और संचालन की घोषणा की थी।
 
ब्रिटेन का साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय इस वर्ष भारत में अपना परिसर स्थापित करने की प्रक्रिया में है, दो आस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों - डीकिन और वॉलोन्गॉन्ग - के परिसर पहले से ही गुजरात अंतरराष्‍ट्रीय वित्त टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में हैं। ‘क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट’ और ‘कोवेंट्री यूनिवर्सिटी’ को भी गिफ्ट सिटी में परिसर खोलने की मंजूरी मिल गई है। अभी तक किसी भी अमेरिकी विश्वविद्यालय का परिसर भारत में नहीं है। (भाषा) \
Edited By : Chetan Gour