• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajasthan Royals wins the toss and put Mumbai Indians to Bat
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 1 मई 2025 (19:16 IST)

राजस्थान ने टॉस जीतकर मुम्बई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

IPL
RRvsMI राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहाकि हमें बाद में थोड़ी ओस देखने को मिल सकती है। आमतौर पर रात के समय पिच थोड़ा सेट हो जाती है, हम उसी का फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव है संदीप शर्मा और हसरंगा अनफिट होने के कारण बाहर हैं, आकाश मधवाल और कुमार कार्तिकेय एकादश में जगह दी गई हैं।

वहीं मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि हम निडर होकर खेलना चाहते हैं और असफलता के डर को हावी नहीं होने देना चाहते। लेकिन पिच को पढ़ना जरूरी है। इस विकेट पर बल्लेबाजी को लेकर हमें पूरा भरोसा है। अभी तक ज़्यादा ओस नहीं रही है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में बदलाव नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

राजस्थान रॉयल्स (एकादश): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी।

मुंबई इंडियंस (एकादश): रयान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें
गुजरात जीती तो हैदराबाद हो जाएगी प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम