• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Fantasy Playing XI team
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 1 मई 2025 (17:07 IST)

हैदराबाद बनाम गुजरात के मैच में ऐसे बनाए Fantasy Playing XI

SRHvsGT
SRHvsGT सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के सामने करो या मरो के लिए मैदान में उतरेगी।हैदराबाद का आईपीएल के इस सत्र में अब तक का अभियान अच्छा नहीं रहा है उसने अपने नौ मैचों में से केवल तीन में जीत मिली है। वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने शेष सभी मैच जीतने होंगे। गुजरात के खिलाफ हार से उनका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो सकता है।

वहीं गुजरात ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है वह नौ मैचों में छह में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात ने इस मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगा। गुजरात ने हैदराबाद के खिलाफ अपने पिछले चार मुकाबलों में से हर एक में जीत हासिल की है।हैदराबाद के लिए इस सीजन में अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने शीर्ष क्रम में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कमजोर मध्य क्रम उसे नुकसान हुआ है हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन और नितीश कुमार रेड्डी बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे हैं, हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हाल ही में हुए मैच में उनके प्रदर्शन में सुधार के संकेत मिले थे।

हर्षल पटेल का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है, उन्होंने पिछले मैच में 28 रन देकर चार विकेट लिए और अब वे टीम के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सीजन में हैदराबाद की गेंदबाजी भी कमजोर रही है। पैट कमिंस और मोहम्मद शमी नियमित रूप से सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष करते नजर आये हैं। इस बीच, गुजरात की सफलता का राज मजबूत शीर्ष क्रम और सटीक और तेजतर्रार गेंदबाजी लाइनअप है। साई सुदर्शन ने 50.66 की औसत से 456 रन और कप्तान गिल ने 156.22 औसत से 389 रन बनाये है, जिसमें जोस बटलर ने धमाकेदार शुरुआत दी है। बीच के ओवरों में शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं।

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की तेज गेंदबाजी जोड़ी काफी प्रभावी रही है, दोनों ने संयुक्त रूप से 29 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने 8.53 की इकॉनमी से 12 विकेट लिये है जबकि राशिद खान ने धीरे-धीरे अपनी लय हासिल करते हुए पिछले दो मैचों में 25 रन देकर एक विकेट और 24 रन देकर दो विकेट झटके हैं।

Fantasy Playing XI

विकेटकीपर:- जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज:- शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा
ऑलराउंडर:- साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज:- पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें
उसे अब मेरी जरूरत नहीं, श्रेयस अय्यर पर यह क्या कह गए रिकी पोंटिंग