• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gujarat Titans have put their weight behind Shubhman Gill
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 मई 2025 (18:10 IST)

शुभमन गिल को कप्तान के तौर पर आगे बढ़ने में मदद करना चाहती है गुजरात टाइटन्स

IPL
गुजरात टाइटन्स के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) कर्नल अरविंदर सिंह ने कहा कि उनके पास शुभमन गिल को ‘कप्तान के तौर पर आगे बढ़ने’ में मदद करने के लिए तंत्र और प्रक्रिया मौजूद हैं और उन्होंने इस भारतीय बल्लेबाज को लंबे समय तक जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त किया है।

गुजरात टाइटन्स के आईपीएल 2022 में अपने पहले ही सत्र में खिताब जीतने के अभियान में अहम रहे गिल को फ्रेंचाइजी ने तब कप्तान नियुक्त किया था जब हार्दिक पंड्या 2024 चरण से पहले मुंबई इंडियंस में वापस चले गए थे।

कप्तान के तौर पर पहले साल गिल को बहुत सफलता नहीं मिली और टीम आठवें स्थान पर रही थी। पर इस साल नौ मैच में छह जीत और तीन हार के साथ तीसरे स्थान पर है।

सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘गुजरात टाइटन्स में हम जो कुछ भी करते हैं, हम उसे एक या दो सत्र के लिए नहीं करते हैं। हम लंबे समय तक के बारे में सोचते हैं। जब हार्दिक चले गए तो कई लोगों की राय थी कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन हमने शुभमन में निवेश करना चुना। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस फैसले से साफ पता चलता है कि हम शुभमन में सिर्फ एक सत्र के लिए नहीं बल्कि लंबे समय के लिए निवेश कर रहे थे। उस निवेश के नतीजे अब सामने आ रहे हैं। हमने उनकी मदद के लिए एक तंत्र और प्रक्रिया बनाई है जिसने उन्हें कप्तान के तौर पर आगे बढ़ने में मदद की है। वहीं शुभन हमेशा दूसरों से सीखने के लिए तैयार रहते हैं। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
जीत के बाद इस बुरी खबर ने किया श्रेयस अय्यर का दिन खराब