महाराष्ट्र में जीबीएस के मरीजों की संख्या हुई 207, कोल्हापुर में भी 1 महिला की मौत का संदेह
जीबीएस तंत्रिका संबंधी एक दुर्लभ विकार है जिसमें व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है और शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ जाते हैं।
GBS syndrome: महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के 2 मामले सामने आने के बाद इसके संदिग्ध और पुष्ट मामलों की संख्या 207 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 2 नए मामले सामने आने के बाद पुष्ट मामलों की संख्या 180 हो गई है जिनमें से 20 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
ALSO READ: महाराष्ट्र में GBS के 2 और मामले आए सामने, जानें क्या हैं लक्षण
आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या 8 : हालांकि राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या 8 ही है लेकिन कोल्हापुर में इस बीमारी से 1 महिला की मौत का संदेह है। जिले में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चांगिड तहसील निवासी 60 वर्षीय महिला की 13 फरवरी को मौत हो गई।
जीबीएस तंत्रिका संबंधी एक दुर्लभ विकार : जीबीएस तंत्रिका संबंधी एक दुर्लभ विकार है जिसमें व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है और शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ जाते हैं। मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है और कुछ निगलने या सांस लेने में भी दिक्कत होती है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta