मोदी के मंत्री बोले, मेरी 3 पीढ़ियों ने कभी कृषि बिजली बिल का भुगतान नहीं किया
agriculture electricity bill : मोदी सरकार में आयुष और स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं शिवसेना नेता प्रतापराव जाधव ने दावा किया कि वह और उनकी 3 पीढ़ियों ने कभी भी कृषि बिजली बिल का भुगतान नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मैं एक किसान हूं। हमने पिछली तीन पीढ़ियों से बिल का भुगतान नहीं किया है। मेरे दादा के (पानी के) पंप अब भी वहीं हैं। न तो मेरे दादा और मेरे पिता और न ही मैंने कृषि बिजली बिल का भुगतान किया।
बुलढाणा से सांसद जाधव कृषि बिजली बिल माफी योजना पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा शुरू की गई प्रमुख पहलों में से एक है।
गौरतलब है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बजट में घोषणा की थी कि किसानों को मुफ्त बिजली देने की योजना अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगी। राज्य में फिलहाल 46 लाख से ज्यादा कृषि पंप हैं और सरकार 7.5 एचपी तक के कृषि पंपों को मुफ्त बिजली देगी। इस फैसले से 44 लाख छह हजार किसानों को फायदा होगा।
Edited by : Nrapendra Gutap