मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Make us win, we will double Ladki Behan Yojana amount to Rs 3000, Said Shinde
Last Modified: शनिवार, 14 सितम्बर 2024 (19:46 IST)

हमें जिताइए, लाडकी बहिन योजना की राशि दोगुना कर 3000 कर देंगे

Maharashtra Assembly Elections 2024
Ladki Behan Yojana: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति को ‘बड़ा जनादेश’ दिया, तो राज्य सरकार ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत प्रति माह दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि को बढ़ाकर 3000 रुपए कर देगी। 
 
महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए महायुति सरकार की प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत फिलहाल प्रति माह 1500 रुपए दिए जाते हैं। शिंदे ने कहा कि हमने लाडकी बहिन योजना शुरू की, जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जा रहे हैं। यदि आप हमारी ताकत बढ़ाते हैं, तो हम मासिक राशि 2000 रुपए तक बढ़ा देंगे। यदि आप बड़ा जनादेश देते हैं, तो हम इसे बढ़ाकर 3000 रुपए कर देंगे। हम इस राशि को बढ़ाने में संकोच नहीं करेंगे। ALSO READ: महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिलने की स्थिति में क्या शिंदे का पत्ता साफ हो जाएगा?
 
हमने घटाया था बसों का किराया : उन्होंने कहा कि विपक्ष यह कहकर हमारी आलोचना करता है कि राज्य सरकार बाद में खाली खजाना बताकर इस योजना को बंद कर देगी। लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि राज्य का खजाना लोगों के लिए है। शिंदे ने कहा कि जब उनकी सरकार ने महिला यात्रियों के लिए सरकारी बसों का किराया 50 प्रतिशत कम कर दिया था, तब भी चिंताएं जताई गई थीं और कहा गया था कि इस कदम से राज्य परिवहन निगम को और अधिक घाटा होगा। ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव से पहले अजित पवार बोले, परिवार में फूट समाज को पसंद नहीं
 
महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इसके विपरीत इस पहल की शुरुआत के बाद बस सेवा का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जो अंततः महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के लिए लाभकारी साबित हुआ। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
The Midwife’s Confession के जरिए सामने आया बिहार में नवजात बच्चियों की हत्या का घिनौना सच