गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. ajit pawar on family before maharashtra election
Last Modified: रविवार, 8 सितम्बर 2024 (08:59 IST)

महाराष्ट्र चुनाव से पहले अजित पवार बोले, परिवार में फूट समाज को पसंद नहीं

महाराष्ट्र चुनाव से पहले अजित पवार बोले, परिवार में फूट समाज को पसंद नहीं - ajit pawar on family before maharashtra election
ajit pawar : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दावा किया कि समाज परिवारों में दरार पसंद नहीं करता और उन्होंने पहले ही अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उन्होंने एनसीपी नेता धर्मराव बाबा आत्राम की बेटी भाग्यश्री को भी ऐसा नहीं करने की सलाह दी।
 
गढ़चिरौली शहर में राकांपा द्वारा आयोजित जनसम्मान रैली को संबोधित करते हुए अजित पवार ने पार्टी नेता और राज्य मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम की बेटी भाग्यश्री को शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) में शामिल होने से रोकने का प्रयास किया। आगामी विधानसभा चुनाव में भाग्यश्री और उनके पिता के बीच संभावित मुकाबले को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
 
उल्लेखनीय है कि एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है, जब अजित पवार ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि उन्होंने सुले के खिलाफ अपनी पत्नी को खड़ा करके गलती की है और कहा कि राजनीति को घर में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए। अजित पवार द्वारा गलती की यह स्वीकृति ऐसे समय की गई है जब अविभाजित राकांपा में विभाजन के बाद महायुति गठबंधन के एक घटक में रूप में शामिल उनके नेतृत्व वाले धड़े ने अपने पहले आम चुनाव में खराब प्रदर्शन किया।
 
 
अजित पवार ने उपस्थित लोगों से सवाल किया कि बेटी को उसके पिता से अधिक कोई प्यार नहीं करता। बेलगाम में उसकी शादी करने के बावजूद, वह (आत्रम) गढ़चिरौली में उसके साथ खड़े रहे और उसे जिला परिषद का अध्यक्ष बनाया। अब आप (भाग्यश्री) अपने ही पिता के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। क्या यह सही है?
 
उन्होंने कहा कि आपको अपने पिता का समर्थन करना चाहिए और उन्हें जीतने में मदद करनी चाहिए, क्योंकि केवल उनके पास ही क्षेत्र का विकास करने की क्षमता और दृढ़ संकल्प है। समाज कभी भी अपने परिवार को तोड़ना स्वीकार नहीं करता है। उन्होंने भाग्यश्री के राजनीतिक कदम को लेकर उनके पिता और उनके बीच मतभेद का जिक्र करते हुए कहा कि यह परिवार को तोड़ने जैसा है।
 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को यह पसंद नहीं है। मैंने भी यही अनुभव किया है और अपनी गलती स्वीकार की है। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी ने बारामती समेत चार सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से तीन पर उसे हार मिली जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट ने 10 में से 8 सीट पर जीत दर्ज की।
Edited by : Nrapendra Gupta