मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Villagers force a woman to carry her husband on her shoulders as a punishment
Written By
Last Updated :झाबुआ , रविवार, 14 अप्रैल 2019 (12:52 IST)

झाबुआ में महिला को पति को कंधे पर बैठाकर गांव में घुमाना पड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

झाबुआ में महिला को पति को कंधे पर बैठाकर गांव में घुमाना पड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - Villagers force a woman to carry her husband on her shoulders as a punishment
झाबुआ। झाबुआ जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर थांदला थाना अंतर्गत एक गांव में विवाहेत्तर संबंधों को लेकर ग्रामीणों द्वारा दी गई सजा के कारण एक आदिवासी विवाहित महिला को अपने पति को कंधे पर बैठाकर गांवभर में घुमाना पड़ा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया और अधिकारी मामले की जांच के लिए गांव में पहुंचे।
 
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने कहा कि देवीगांव की एक घटना प्रकाश में आई है जिसमें गांव के लोगों ने एक महिला का अनादर करने की कोशिश की है। वीडियो की जांच कर हम आरोपी लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और थाना प्रभारी को पुलिस बल के साथ गांव में भेजा गया है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
 
 
बताया जा रहा है कि महिला के किसी अन्य पुरुष से प्रेम संबंध होने पर उसके ससुराल और गांव वालों ने सजा सुनाई जिसकी वजह से महिला को अपने पति को कंधे पर बैठाकर गांव में घूमना पड़ा। (भाषा)