सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. village Panchayat demands feast from rape survivor father
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जून 2019 (14:05 IST)

पंचायत का तुगलकी फरमान, रेप पीड़िता की शुद्धता के लिए करवाओ गांव भोज

पंचायत का तुगलकी फरमान, रेप पीड़िता की शुद्धता के लिए करवाओ गांव भोज - village Panchayat demands feast from rape survivor father
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक पंचायत के तुगलकी फरमान से एक परिवार की मुश्किलें बढ़ गई। इस परिवार की 17 साल की एक बच्ची के साथ दलित युवक ने रेप किया था।
 
पंचायत ने अपने फैसले में कहा कि रेप करने वाला आरोपी दलित जाति का था, इसलिए बच्ची का परिवार अछूत हो गया है। बच्ची के शुद्धीकरण के लिए पीड़ित परिवार को भोज देना होगा। परिवार पंचों का फरमान पूरा न कर सका। इस पर उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया।
 
पीड़िता के पिता के अनुसार, जब तक यह भोज नहीं दिया जाता तब तक परिवार का सामाजिक बहिष्कार जारी रहेगा। भोज में मांसाहारी भोजन भी दिया जाना जरूरी है।
 
पुलिस के अनुसार, यह मामला जनवरी का है। लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि पंचायत ने भोज नहीं देने तक परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। इस मामले में जांच जारी है। 
ये भी पढ़ें
कांग्रेसी मुख्‍यमंत्रियों की बैठक में नहीं पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह