शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Transfer of police and administrative officers in Madhya Pradesh
Last Updated :भोपाल , शनिवार, 6 जनवरी 2024 (01:03 IST)

मप्र में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले

मप्र में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले - Transfer of police and administrative officers in Madhya Pradesh
Transfer of officers in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों की झड़ी लग चुकी है। इंदौर और भोपाल के कलेक्टर पहले ही बदले जा चुके हैं। 
 
अब सरकार ने दो डीआईजी और 17 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। डीआईजी आरआरएस परिहार को डीआईजी जबलपुर रेंज से डीआईजी पुलिस मुख्‍यालय बनाया गया है। वहीं, पुलिस मुख्‍यालय से टीके विद्यार्थी को जबलपुर रेंज का डीआईजी बनाकर भेजा गया है। 
जिन प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। जितेन्द्र सिंह चौहान को क्षेत्रीय उपायुक्त भू-अभिलेख इंदौर संभाग बनाया गया है। इंदौर से डिप्टी कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम को झाबुआ डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। 





Edited by: Vrijendra singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
लैग्रेंज पाइंट से आज सूर्य नमस्कार करेगा Aditya L1, जानिए क्या है इस जगह की खासियत