रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. There is no shortage of money for public welfare: Shivraj
Written By
Last Modified: गंजबासौदा (विदिशा) , मंगलवार, 19 सितम्बर 2023 (16:40 IST)

जनकल्याण के लिए पैसे की कमी नहीं : शिवराज

जनकल्याण के लिए पैसे की कमी नहीं : शिवराज - There is no shortage of money for public welfare: Shivraj
Shivraj Singh Chauhan news:  के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वे (कमलनाथ) जब कुर्सी पर थे तो हमेशा बजट की कमी का हवाला देते रहते थे, जबकि जनकल्याण के लिए भाजपा सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है।
 
चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले घबरा रहे हैं। आज दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर वित्त विभाग के अधिकारियों को धमकी दी। वे पूछ रहे हैं कि पैसा कहां से आ रहा है।
 
इसी क्रम में चौहान ने वहां उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब कमलनाथ सवा साल मुख्यमंत्री थे तो हमेशा बजट की कमी का ही हवाला देते रहते थे। कांग्रेस वाले यूं ही रोते रहें, जबकि मामा (वे स्वयं) का कहना है कि पैसों की कमी नहीं है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर इस प्रकार बजट की कमी की बात करते रहना बहुत आसान है, तो ऐसे में मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतर ही जाना चाहिए। जनता को सुविधा नहीं देते थे, इसलिए तो कुर्सी से उतर गए।
 
मुख्यमंत्री निवास में गणपति की स्थापना : शिवराज सिंह चौहान ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर परिवार के साथ भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा के पास मूर्तिकार रवि प्रजापति द्वारा निर्मित विघ्नहर्ता गणपति जी की प्रतिमा लाकर निवास में प्रतिष्ठापित की।
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान उपस्थित थे। मुख्यमंत्री निवास में विधि विधान से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई। मुख्यमंत्री चौहान ने सपरिवार भगवान गणेश की पूजा अर्चना की।
 
पीपल, कदम और जामुन के पौधे रोपे : चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में पीपल, कदम और जामुन के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौध-रोपण कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर यहां स्मार्ट उद्यान में पीपल, कदम और जामुन के पौधे लगाए गए।
 
राष्ट्रीय स्तर पर जीवन रक्षा श्रेणी में तैराकी की स्वर्ण पदक विजेता महक ने भी मुख्यमंत्री के साथ पौधे लगाए। महक ने जून माह में बेंगलुरु में हुई रेस्क्यू इंडिया 2023 नेशनल लेवल स्विमिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड के साथ सिल्वर और ब्रांज मैडल भी जीता है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का आगाज, 7 दिग्गज नेताओं ने संभाली यात्रा की कमान