मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. The first royal ride of Mahakal came out
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जुलाई 2021 (19:24 IST)

महाकाल की पहली शाही सवारी निकली, दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाकाल की पहली शाही सवारी निकली, दर्शनों के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - The first royal ride of Mahakal came out
उज्‍जैन, सावन का आज पहला सोमवार है। शाम 4 बजे महाकाल की पहली शाही सवारी निकलनी शुरू हुई। उज्‍जैन के शिप्रा तट से सवारी हरसिद्धि मंदिर पहुंची। यहां हरसिद्धि से मिलने के बाद 5:30 बजे सवारी वापस महाकाल मंदिर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना की गई। शाम 7 से 9 बजे तक श्रद्धालु फिर से महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

उज्‍जैन महाकाल के साथ ही मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में भी दर्शन के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही।

वहीं उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाहर उमड़ी भक्तों की भीड़ को देखकर प्रवेश सुबह 11 बजे तक के लिए फ्री कर दिया गया। श्रद्धालु की भीड़ बैरिकेड्स गिरा कर दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश कर गई। 11 बजे के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया।

दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से सावन महीने में प्री-बुकिंग पर सिर्फ 5 हजार लोगों को प्रवेश देने का नियम बनाया गया था, लेकिन सोमवार सुबह 11 बजे तक 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर चुके थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सपरिवार महाकाल की पूजा की।
ये भी पढ़ें
Farmer Protest : मुजफ्फरनगर में होगी किसानों की महारैली, लखनऊ का करेंगे घेराव