गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. sidhi peshab kand victim seeks release of pravesh shukla
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2023 (14:38 IST)

पेशाब कांड के पीड़ित ने प्रवेश शुक्ला को किया माफ, बोले-वो हमारे गांव के पंडित

dashmat rawat
sidhi peshab kand : मध्य प्रदेश पेशाब प्रकरण में उस समय नया मोड़ आ गया जब पीड़ित आदिवासी दशमत रावत ने आरोपी प्रवेश शुक्ला की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि वो हमारे गांव के पंडित हैं, उन्हें अब माफ कर दो।
 
दशमत ने कहा कि अब प्रवेश शुक्ला को रिहा किया जाना चाहिए। पीछे जो कुछ भी हुआ लेकिन उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है।
 
उल्लेखनीय है कि प्रवेश शुक्ला द्वारा दशमत पर पेशाब करने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मुख्यमंत्री द्वारा मामले पर नाराजगी जताने के बाद पुलिस ने प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया था। उस पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई और बुलडोजर से उसके घर के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया।
 
इतना ही नहीं, सीएम शिवराज ने दशमत को घर बुलाकर उसके पैर धोए और माफी भी मांगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!
 
इधर एक ब्राह्मण संगठन ने शुक्ला के घर का एक हिस्सा गिराए जाने का विरोध करते हुए कहा कि प्रवेश का कृत्य निंदनीय है लेकिन उसके व्यवहार के लिए उसके परिवार के सदस्यों को दंडित नहीं किया जा सकता।
Edited by : Nrapendra Gupta