गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Father commits suicide after daughter in molestation case in Vidisha
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2023 (11:38 IST)

विदिशा में छेड़खानी के मामले में बेटी के बाद पिता ने किया सुसाइड, 2 गिरफ्तार,TI और हेड कॉन्स्टेबल लाइन अटैच

suicide
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में छेड़छाड़ से तंग आकर पहले बेटी और उसके बाद पिता के सुसाइड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विदिशा के नटरेन थाना इलाके के  दुपारिया गांव की रहने वाले धीरेंद्रगिरी की बेटी ने दो महीने पहले गांव के युवक की छेड़खानी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे पिता धीरेंद्रगिरी को जब इंसाफ नहीं मिला तो उन्होंने गुरुवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

क्या है पूरा मामला?-विदिशा के नटरेन थाना इलाके के दुपारिया गांव की रहने वाले धीरेंद्रगिरी की बेटी रक्षा गोस्वामी ने दो महीने पहले गांव के युवक की छेड़खानी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। रक्षा ने अपने सुसाइड नोट में गांव के रहने वाले सुदीप धाकड़ और पांच अन्य को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए थे। पुलिस ने छात्रा की सुसाइड मामले में आरोपी सुदीप धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया था जबकि पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई  नहीं की थी। पूरे मामले का मुख्य आरोपी सुदीप धाकड़ जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद फिर परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहा था। जिसके बाद गुरुवार को पिता धीरेंद्रगिरी ने सुसाइड कर लिया। जिसके बाद परिजनों ने शव रखर चक्काजाम कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

अब एक्शन में सरकार- वहीं पिता और बेटी के सुसाइड के बाद अब सरकार एक्शन में आई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ टीआई और हेड कॉन्सटेबल को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए भोपाल से डीआईजी स्तर का अधिकारी भेजा जा रहा है तो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगा।
 
ये भी पढ़ें
बारिश और बाढ़ से हाहाकार, उफान पर नदियां, सड़कों पर भरा पानी