• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. FIR on folk singer Neha Singh Rathore in sidhi urine incident
Written By विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (14:56 IST)

सीधी पेशाब कांड में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की एंट्री, भोपाल में FIR दर्ज

सीधी पेशाब कांड में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की एंट्री, भोपाल में FIR दर्ज - FIR on folk singer Neha Singh Rathore in sidhi  urine incident
भोपाल। सीधी पेशाब कांड को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज की है। नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर सीधी कांड को लेकर एक तस्वीर पोस्ट कर MP में का बा...? Coming Soon का कैप्शन लिखा था।  लोक गायिका का ट्वीट इस बात का संकेत है कि वह सीधी पेशाब कांड को लेकर गाना गाने वाली हैं।

नेहा सिंह राठौर के इस ट्वीट को लेकर भोपाल के हबीबगंज थाने में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में सीधी घटना के आरोपी को आरएसएस की गणवेश पहना बताया गया है, जिसके बाद पुलिस ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

एफआईआर दर्ज होने के बाद नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट करते हुए लिखा “मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भाजपा  नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की। इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरुद्ध FIR दर्ज करवा दी गई। मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!"

इसके साथ नेहा सिंह राठौर ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि कुछ लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट बताते हैं, कुछ सपाई और कुछ आम आदमी पार्टी का एजेंट बताते हैं. बिहार में भी ऐसी ही अफवाह है। सच सभी जानते हैं. मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं।विपक्ष की यही पार्टियां जब सत्ता में आ जाएंगी तो यही मुझे अपने विपक्ष के साथ खड़ा पाएंगी। केंद्र में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं। सरकारें बदल जाएंगी पर मैं विपक्ष में ही रहूंगी. एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए। यही उसका धर्म है. मैं अपने धर्म के साथ हूं। मैं लोकतंत्र के साथ हूं।
ये भी पढ़ें
झारखंड में SDM ज्‍योति मौर्य जैसा मामला, पति ने पढ़ाया, नर्स बनते ही अलग हो गई पत्‍नी