मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. sevadar satyanarayan soni burnt to death in Mahakal temple fire
Last Updated : बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (11:13 IST)

महाकाल मंदिर अग्निकांड में झुलसे सेवादार की मौत, मुंबई के अस्पताल में चल रहा था इलाज

fire in mahakal on holi
  • महाकालेश्वर मंदिर के सेवादार थे सत्यनारायण सोनी
  • 25 मार्च को महाकाल मंदिर में गुलाल की वजह से लगी थी आग
  • हादसे में 14 लोग झुलसे थे
Ujjain news in hindi : होली के त्योहार पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के वक्त गुलाल उड़ाए जाने के दौरान लगी आग में झुलसे 14 लोगों में शामिल 79 वर्षीय सेवादार की इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई। महाकालेश्वर मंदिर में होली के त्योहार पर 25 मार्च को कपूर आरती पर गुलाल गिरने से आग लगी थी।
 
उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के सेवादार सत्यनारायण सोनी (79) को पहले इंदौर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें मुंबई के ‘नेशनल बर्न्स सेंटर’ में भर्ती कराया गया था।
 
सिंह ने कहा कि मुंबई के अस्पताल में इलाज के दौरान सोनी की जान नहीं बचाई जा सकी। वह मधुमेह से भी पीड़ित थे।
महाकालेश्वर मंदिर अग्निकांड में झुलसे 3 व्यक्ति इंदौर के श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) में भर्ती हैं, जबकि अन्य सभी लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
राउज एवेन्यू कोर्ट में भी केजरीवाल को झटका, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट