• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. School van driver dies of heart attack in Bhopal
Last Modified: शनिवार, 6 जनवरी 2024 (11:11 IST)

भोपाल में 2 हादसों में बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, हार्ट अटैक आने पर ड्राइवर ने बच्चों को किया शिफ्ट, मौके पर मौत

भोपाल में 2 हादसों में बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, हार्ट अटैक आने पर ड्राइवर ने बच्चों को किया शिफ्ट, मौके पर मौत - School van driver dies of heart attack in Bhopal
भोपाल में स्कूल बच्चों से जुड़े दो हादसे
स्कूल वैन ड्राइवर को आया हार्ट अटैक
बच्चों को दूसरी वैन में किया शिफ्ट
स्कूल बस के ड्राइवर की बिगड़ी तबियत


भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में ड्राइवर्स की सूझबूझ से स्कूली बच्चों से जुड़े दो हादसे टल गए। पहली घटना राजधानी के बिलाबॉन्ग स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे एक वैन चालक सुनील साहू से जुड़ी है। सुनील साहू जब वैन से स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा था तभी उसके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उसने अपने साथी स्कूली वैन ड्राइवर को बुलाकर बच्चों को उसकी वैन से स्कूल भेज दिया। इसके बाद वह वैन लेकर अपने घर जा रहा था तब रेतघाट पर उसको दूसरा हार्ट अटैक आया और वैन की स्ट्रीयरिंग पर ही वह लुढ़क गया।

इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो सुनील ड्राइविंग सीट पर बेसुध हालत में मिला। बेहोशी की हालत में सुनील साहू को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था।

स्कूल बस ड्राइवर को आया चक्कर- दूसरी घटना राजधानी कोलार इलाके में घटी जहां सेज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों से भरी एक बस के ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गया। जिससे उसका बस से संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरह जा टिकी। चक्कर आने के बावजूद ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को खाली स्थान की तरफ मोड़ दिया था। हादसे में आठ बच्चों को हल्की चोट आई है। बस में आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं के बच्चे और स्टाफ समेत करीब 40 लोग थे।

हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल कोलार इलाके में विराशा हाइट्स के पास पहुंची, तभी अचानक से बस ड्राइवर की तबियत बिगड़ी और उसे चक्कर आना लगा। जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी सड़क पर जा पहुंची। कंडक्टर ने बस को संभालने का प्रयास किया, लेकिन बस दूसरी सड़क से नीचे उतर कर सीमेंट के पोल को रौंदते हुए खाली पड़े प्लॉट पर पहुंचकर रुक गई। बताया गया है कि ड्राइवर को चक्कर आया था और उसके मुंह से झाग निकला रहा था। हादसे  की सूचान मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बस में सवार बच्चों को  दूसरी बस से उनके घर पहुंचाया।