शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. RTO, Hoshangabad, cashless, RTO Office, E POS
Written By जीतेन्द्र वर्मा

होशंगाबाद में कैशलेस होगा आरटीओ

होशंगाबाद में कैशलेस होगा आरटीओ - RTO, Hoshangabad, cashless, RTO Office, E POS
होशंगाबाद। दलालों के चंगुल में फंसे आरटीओ कार्यालय में अब दलालों का दखल खत्‍म हो जाएगा। आरटीओ में अब सभी कार्य कैशलेस होने जा रहे हैं। इसके बाद लाइसेंस बनवाने से लेकर नकदी में होने वाले सभी कार्य ऑनलाइन हो जाएंगे। विभाग द्वारा इसके लिए ई-पीओएस मशीनों को लेने की तैयारी हो गई है। 
जिले के आरटीओ कार्यालय में दलालों के बगैर कोई काम नहीं होता है। परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस फिटनेस सर्टिफिकेट कार्य सभी दलालों के दखल के बाद ही होते हैं। इसके बदले में आमजन को दलाल की दलाली फीस देनी पड़ती है। 
 
विभाग अब सभी सेक्शनों में ई-पीओएस मशीनें लगा रहा है। इससे लोग डेबिट और क्रेडिड कार्ड से अपना भुगतान सीधे विभाग को करेंगे। 
ये भी पढ़ें
35 लाख के नए नोट और ढाई किलोग्राम सोना जब्त