मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Road accident in Neemuch
Written By
Last Modified: नीमच , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (15:19 IST)

कंटेनर में घुसी कार, छह की मौत

कंटेनर में घुसी कार, छह की मौत - Road accident in Neemuch
नीमच। यहां केसरपुरा के पास तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर में जा घुसी, जिससे कार में सवार एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित छह लोगों की गुरुवार देर रात मौत हो गई।
 
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नयागांव की ओर जा रही पजेरो स्पोर्ट्स कार फोरलेन पर केसरपुरा के नजदीक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी ओर राजश्री ढाबे के सामने खड़े कंटेनर में जा घुसी, जिसके चलते छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
 
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान सतेन्द्र उर्फ लक्की सिंह जादौन (27) निवासी दिल्ली, उसकी पत्नी खुशी (25), उषा (60), अजयपाल सिंह परिहार (50) एवं उसकी पत्नी ममता (42) तथा भंवर सिंह जादौन (40) निवासी भीलवाडा के रूप में की गई है। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे।
 
सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त ये अपने एक बीमार रिश्तेदार से मिलकर देवास से भीलवाडा कार से लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि हादसे में ये सभी कार में बुरी तरह से फंस गए थे। क्रेन की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद इनके शवों को बाहर निकाला गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
झारखंड विधानसभा में जीएसटी विधेयक ध्वनिमत से पारित