• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Prime Minister Narendra Modi will give the gift of metro to Indore on 31 May
Last Modified: मंगलवार, 27 मई 2025 (16:15 IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को इंदौर को देंगे सौग़ात, मेट्रो के येलो लाइन सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का करेंगे शुभारंभ

इंदौर एक नए युग में करेगा प्रवेश

Prime Minister Narendra Modi will give the gift of Metro to Indore on 31st May

भोपाल। भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक नये युग में प्रवेश करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  31 मई  को भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का  शुभारंभ करेंगे। यह लगभग 6 किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। इसमें पाँच स्टेशन गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा, साथ ही यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करेगा। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है, बल्कि इंदौर की आधुनिकता की ओर बढ़ती दिशा का प्रतीक भी है।

इंदौर में 31.32 किलोमीटर का मेट्रो प्रोजेक्ट
इंदौर में कुल 31.32 किलोमीटर लम्बाई का मेट्रो प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट में 22.62 किलोमीटर एलेवेटेड एवं 8.7 किलोमीटर भूमिगत मेट्रो है। मेट्रो की येलो लाइन पर 28 स्टेशन होंगे, जो शहरी यात्रा को आसान, तेज़ और पर्यावरण के अनुकूल बनायेंगे। मेट्रो के 31.32 किलोमीटर के सम्पूर्ण प्रोजेक्ट की लागत लगभग 7 हजार 500 करोड़ रूपये है। प्रारंभिक तौर पर 6 किलोमीटर के कॉरिडोर का उद्घाटन किया जा रहा है इसकी लागत लगभग 1520 करोड़ रूपये है। यह परियोजना इंदौर को एक आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इंदौर मेट्रो की खास बातें
•      वातानुकूलित, प्रदूषण रहित आधुनिक कोच
•      एक ट्रेन की यात्री क्षमता : लगभग 980 यात्री
•      सभी स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा
•      दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल लिपि और स्पर्शनीय टाइलें
•      सभी स्टेशन व डिपो पर CCTV कैमरे और अग्निशमन उपकरण
•      यात्रियों की सुरक्षा के लिये आपातकालीन बटन और इंटरकॉम
•      दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ऑडियो अनाउंसमेंट प्रणाली
•      मेट्रो स्टेशनों पर व्हील-चेयर, बैठने की सुविधा, शौचालय और पीने का पानी



 
 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकण के विजन को साकार कर रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव