• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Possibility of rain in 47 districts of Madhya Pradesh
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2024 (11:20 IST)

मध्यप्रदेश के 47 जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

मध्यप्रदेश के 47 जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट - Possibility of rain in 47 districts of Madhya Pradesh
भोपाल। मौसम विभाग (weather department) ने शनिवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 47 जिलों में बारिश (rain) की संभावना जताई है। विभाग ने रेड अलर्ट समेत ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आज सभी जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, सीहोर और हरदा जिले में लगातार तेज बरसात के कारण 3 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। रायसेन, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा और मंडला जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

 
इन 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट : प्रदेश के 18 जिलों में आज अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, सीधी, रीवा, मऊगंज, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह और पांढुर्णा शामिल हैं।

 
इंदौर सहित 22 जिलों में यलो अलर्ट : इसके अलावा राज्य के 22 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में यलो अलर्ट जारी किया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Wayanad landslide: खंडहर हुआ मनमोहक हरियाली में बना स्कूल, शोक में डूबे शिक्षक