शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Police constable recruitment, Medical checkup
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मई 2018 (19:16 IST)

पुलिस भर्ती, महिला-पुरुषों का एक ही कमरे में मेडिकल

पुलिस भर्ती, महिला-पुरुषों का एक ही कमरे में मेडिकल - Police constable recruitment, Medical checkup
सांकेतिक फोटो


भिंड। मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती में उम्मीदवारों के सीने पर उनका वर्ग लिखने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आज इसी भर्ती के लिए पुरुष और महिलाओं का चिकित्सीय परीक्षण एक ही कमरे में करने का प्रकरण सामने आया है।


भिंड में आरक्षक भर्ती के दौरान यह मामला सामने आया है। आरोप है कि महिलाओं का मेडिकल चेकअप पुरुष डॉक्टरों ने किया। यही नहीं महिला और पुरुष उम्मीदवारों का चेकअप एक ही कमरे में किया गया। इन आरोपों पर जिला अस्पताल के अफसर जवाब देने से बच रहे हैं। वहीं सिविल सर्जन डॉ. अजीत मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

भिंड कलेक्टर इलैया राजा टी ने इस मामले में मेडिकल बोर्ड के बाबू दिनेश शर्मा को निलंबित कर दिया है। मेडिकल बोर्ड में उम्मीदवारों का मेजरमेंट लेने वाले डॉ. आरके अग्रवाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए चंबल संभाग के आयुक्त को लिखा गया है।

साथ ही डॉ. विनोद वाजपेयी को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। भिंड पुलिस लाइन में 217 महिला-पुरुष नव आरक्षकों की भर्ती हुई। इनका अलग-अलग चरणों में भिंड के शासकीय जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है।

आज 39 उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट करवाया गया। इनमें से 18 युवतियां और 21 युवक थे। महिलाओं की जांच के दौरान भी वहां कोई महिला डॉक्टर या नर्स मौजूद नहीं थी। हाल में प्रदेश के धार में भी आरक्षक भर्ती के दौरान उम्मीदवारों के सीने पर उनका वर्ग लिखने का मामला सामने आया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत में लांच हुई 48 लाख की बाइक, फीचर्स कर देंगे हैरान