रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma, Medical Checkup
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (00:23 IST)

मेडिकल चेकअप के लिए स्वदेश लौटेंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma
कोलंबो। श्रीलंका में भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य रोहित शर्मा रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए मुंबई लौटेंगे।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि रोहित शर्मा मेडिकल चेकअप कराएंगे जो उनकी हालिया सर्जरी का फॉलोअप है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘उनकी कोई स्वास्थ्य या फिटनेस संबंधित चिंता नहीं है और वह आज (तीन अगस्त 2017) को मुंबई के लिए रवाना होंगे और कल (चार अगस्त 2017) को टीम से जुड़ जाएंगे।’ 
 
रोहित की नवंबर में लंदन में जांघ की सर्जरी हुई थी। वह अप्रैल-मई में आईपीएल के बाद ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सके। वह श्रीलंका में दो टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 43-36 से हराया