सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League, Patna Pirates
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (00:28 IST)

पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 43-36 से हराया

Pro Kabaddi League
हैदराबाद। पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग में आज यहां तेलुगु टाइटन्स को 43-36 से हराया। यह टाइटन्स की लगातार पांचवीं हार है।
 
पटना के स्टार राइडर प्रदीप नारवाल ने अपनी टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 12 अंक बनाए। मोनू गोयत ने दस अंक बनाकर उनका अच्छा साथ दिया।
 
राहुल चौधरी ने टाइटन्स की तरफ से 12 अंक बनाकर मुकाबला रोमांचक बनाए रखा लेकिन आखिर में पटना जीत दर्ज करने में सफल रहा।
 
यह पटना की वर्तमान सत्र में टाइटन्स पर दूसरी जीत है। उसने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से दबदबा बनाए रखा। हैदराबाद चरण का यह आखिरी मैच था।पटना पाइरेट्स की यह दो मैच में दूसरी जीत है जिससे वह ग्रुप बी में दस अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। तेलुगु टाइटन्स ने इस चरण में छह मैच खेले लेकिन उसने केवल एक मैच जीता। उसके छह मैचों में आठ अंक हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मंजू को जूनियर विश्व कुश्ती में कांस्य