मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Mehndikund crime news
Written By
Last Updated :इंदौर , बुधवार, 2 मई 2018 (16:04 IST)

दर्दनाक, निर्वस्त्र कर युवक-युवती को जलाया, छह माह बाद मिले कंकाल

दर्दनाक, निर्वस्त्र कर युवक-युवती को जलाया, छह माह बाद मिले कंकाल - Mehndikund crime news
इंदौर। पुलिस ने छह माह पुराने एक मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक युवक और युवती की हत्या कर दी गई। हालांकि अब दोनों के कंकाल ही बरामद हुए हैं। 
 
इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़गोंदा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक मेहंदी कुंड पिकनिक स्पॉट पर घूमने आने वाले युवक युवतियों पर नजर रखते थे और मौका देखते ही उन्हें लूट का शिकार बनाते थे। पूछताछ में इन्होंने एक युवक और युवती की जघन्य हत्या करना भी कबूल किया है। इनकी निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने दो नरकंकाल भी जब्त किए हैं। 
 
मेहंदी कुंड इंदौर से कुछ किलोमीटर दूर एक पिकनिक स्थल है, जहां पर अक्सर युवक-युवतियां जाते हैं। नवंबर 2017 नवंबर में एक युवक-युवती यहां घूमने गए थे और उसके बाद से ही लापता हो गए थे। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी।  युवक का नाम हिमांशु सेन है। दोनों ही महू क्षेत्र के रहने वाले थे। 
 
इसी बीच, कुछ दिन पहले चार युवक-युवतियां मेहंदी कुंड घूमने गए। जिन्हें ताक में बैठे चार आरोपियों ने अपना शिकार बनाया और युवक-युवतियों को बंधक बनाकर अपने साथ जंगल ले गए। वहां पर उनके साथ मारपीट और लूटपाट की। इसी दौरान युवकों में से एक ने अपने मोबाइल के जरिए इस घटना की जानकारी अपने दोस्त को दी। इसके बाद उसका साथी बड़गोंदा पुलिस के पास गया।
 
सूचना मिलते ही पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस के ऑपरेशन की भनक लगते ही चारों बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने मुखबिरों मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी गोविंद, बलराम,केशव और अजय ने बताया कि नवंबर 2017 में एक युवक और युवती को लूट का शिकार बनाया था। फिर दोनों को निर्वस्त्र कर आग के हवाले कर दिया था।
 
आरोपियों ने बताया कि जली हुई लाश को उन्होंने ऊंचाई से नीचे फेंका और फिर दोनों लाशों का पत्थरों से मुंह कुचल दिया। इसके बाद उन्हें मेहंदी कुंड के पास पत्थरों से ढक दिया। दोनों ही युवक युवती 20 वर्ष के बताए जा रहे हैं, जिनकी गुमशुदगी क्राइम ब्रांच और अलग-अलग थानों में दर्ज कराई गई थी।