गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Police arrested the one who shot at SP in Khargone
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (10:49 IST)

खरगोन में SP पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रामनवमी जुलूस के दौरान मारी थी गोली

खरगोन में SP पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रामनवमी जुलूस के दौरान मारी थी गोली - Police arrested the one who shot at SP in Khargone
खरगोन। खरगोन में रामनवमी जुलूस निकलने के दौरान हुए उपद्रव में एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआईजी तिलक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को पुलिस ने कसरावद क्षेत्र से पकड़ लिया है।

 
खरगोन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी तिलक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम को पुलिस ने कसरावद क्षेत्र से पकड़ा है। डीआईजी तिलक सिंह ने बताया कि आरोपी खरगोन के संजय नगर का रहने वाला है। उसी ने रामनवमी के दौरान जुलूस के दौरान एसपी चौधरी पर गोली चलाई थी जिसे सायबर सेल की टीम ने कसरावद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
 
मोहसिन आदतन अपराधी है तथा उस पर पहले से 4 प्रकरण दर्ज हैं जिसमें आर्म्स एक्ट समेत मारपीट के प्रकरण हैं। आरोपी मोहसिन से पूछताछ की जा रही। पुलिस तलवार चलाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है। 10 अप्रैल को खरगोन हिंसा में 50 लोग से ज्यादा घायल हुए थे। घायलों में एसपी सहित 6 पुलिस के जवान भी शामिल थे।