गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. New guidelines :Exemption of crowd gathering in election rally
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (12:27 IST)

ये तो गलत है! कोरोनाकाल में चुनावी रैली में भीड़ लाने की मिली छूट,गृहमंत्रालय की नई गाइडलाइन

चुनावी रैली में लोगों के शामिल होने को लेकर गृहमंत्रालय की नई गाइडलाइन

ये तो गलत है! कोरोनाकाल में चुनावी रैली में भीड़ लाने की मिली छूट,गृहमंत्रालय की नई गाइडलाइन - New guidelines :Exemption of crowd gathering in election rally
भोपाल।कोरोनाकाल में हो रहे चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक अब चुनावी सभा में 100 लोगों की जो सीमा निश्चित की गई थी उसको अब खत्म कर दिया गया है।

केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक अब खुले मैदान में चुनावी रैली में लोगों के शामिल होने पर कोई रोक नहीं होगी वहीं बंद स्थानों पर हॉल की क्षमता के पचास फीसदी लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं इन सभी राजनीतिक आयोजन में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसी गाइडलाइन पालन करना होगा।

केंद्र सरकार की इस गाइडलाइन के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन में परिवर्तन के बाद अब प्रदेश में जो भी चुनावी सभा होगी उसमें 100 व्यक्तियों की जो सीमा निश्चित की गई थी वह अब समाप्त कर दी गई है लेकिन इन आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग पूर्ववत जारी रहेगा।

गौरतलब है कि अनलॉक-5 में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 15 अक्टूबर के बाद सभी तरह के आयोजनों को कुछ प्रतिबंधों के साथ करने की छूट दी गई थी। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में हो रहे उपचुनाव में लगातार बढ़ती संख्या का मामला पिछले दिनों हाईकोर्ट में भी पहुंच गया था और इसको लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाया था। 
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट में जन्मा बच्चा