शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Monsoon clement in MP
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (23:28 IST)

Weather updates : मप्र में मानसून मेहरबान, सामान्य से 8 प्रतिशत अधिक बारिश, बुधवार से फिर आसार

Monsoon clement in MP। मौसम अपडेट : मप्र में मानसून मेहरबान, सामान्य से 8 प्रतिशत अधिक बारिश, बुधवार से फिर आसार - Monsoon clement in MP
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस बार इन्द्रदेव की कृपा रही है। बारिश के मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक अब तक प्रदेश में सामान्य से 8 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र के असर के चलते बुधवार से कई स्थानों पर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
 
मौसम विज्ञान के अनुसार कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक सागर में 68, दमोह में 67, जबलपुर में 56, गुना में 50, खजुराहो में 43, पचमढ़ी में 27, रीवा में 24, इंदौर में 8, सीधी में 7, भोपाल में 4.1, होशंगाबाद में 3.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह तक 623.1 मिमी बरसात हो चुकी है, जो मध्यप्रदेश की सामान्य बरसात 577.8 मिमी के मुकाबले 8 फीसदी अधिक है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून अधिक मेहरबान रहा। मंगलवार सुबह तक सामान्य बरसात (527.1 मिमी) के मुकाबले 670.6 मिमी बरसात हो चुकी है, जो सामान्य से 27 प्रतिशत अधिक है।
 
पूर्वी मप्र की बात करें तो यहां सामान्य बरसात (643.8 मिमी) के मुकाबले 561.4 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 13 फीसदी कम है। मौसम विभाग के मुताबिक शहडोल, सीधी और पन्ना जिले में अभी तक सामान्य से करीब 40 फीसदी कम पानी गिरा है। ग्वालियर जिले में सामान्य से 15 प्रतिशत कम बरसात हुई है।
 
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर झारखंड तक पहुंच गया है। मानसून ट्रफ फिरोजपुर, बटियागढ़, बदायूं, वाराणसी, डाल्टनगंज, जमशेदपुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इससे मानसून को काफी ऊर्जा मिलना शुरू हो गई है।
 
इससे बुधवार-गुरुवार को होशंगाबाद, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, मंदसौर, छिंदवाड़ा, श्योपुरकलां, जबलपुर, सागर, इंदौर, धार, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, सीधी, बालाघाट, नरसिंहपुर, मुरैना, दतिया, भिंड, गुना आदि में तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं। कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना भी है।
ये भी पढ़ें
'हिन्दू पाकिस्तान' वाले बयान से मुश्किल में शशि थरूर, जारी हुआ गिरफ्‍तारी वारंट