शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh :Jyotiraditya Scindia Digvijay Singh in Rajya Sabha election
Last Updated : शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (16:28 IST)

राज्यसभा के लिए खतरे में पड़ सकती है दिग्विजय और सिंधिया की दावेदारी!

राज्यसभा के लिए खतरे में पड़ सकती है दिग्विजय और सिंधिया की दावेदारी! - Madhya Pradesh :Jyotiraditya Scindia Digvijay Singh in Rajya Sabha election
राज्यसभा चुनाव को  लेकर मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। उच्च सदन के लिए खाली हो रही प्रदेश के कोटे से तीन सीटों पर इस बार प्रतिनिधित्व करेगा इसको लेकर सियासी गलियारों में अटकलें लगनी तेज हो गई है। कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा में वर्तमान सांसद दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया तगड़े दावेदार माने जा रहे है। दोनों ही नेताओं के समर्थक अपने नेताओं के पक्ष में लॉबिंग में भी कर रहे है। मध्य प्रदेश से कांग्रेस के कोटे से राज्यसभा कौन जाएगा इस पर अंतिम मोहर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी लगाएगी।  
 
मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर वेबदुनिया ने बात करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई कहते हैं कि प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती है इन दो सीटों को लेकर कौन उम्मीदवार होगा इसको लेकर कांग्रेस में बड़ा घमासान मचा हुआ है। अब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ही तय करेगी कि कौन उम्मीदवार होगा।

वह कहते हैं कि ये देखना दिलचस्प होगा कि दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया जो लोकसभा चुनाव हार चुके है उनको पार्टी क्या राज्यसभा उम्मीदवार बनाती है। वेबदुनिया से बातचीत में रशीद किदवई कहते हैं कि अगर पार्टी कोई ऐसा क्राइटेरिया तय करती है जिसमें लोकसभा चुनाव हार चुके नेताओं को राज्यसभा में दोबारा मौका नहीं मिलने की बात आती है तो बहुत से नेता बाहर हो जाएंगे। 

अगर बात करें मौजूदा सांसदों की तो पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और सत्यनारायण जाटिया का राज्यसभा कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो रहा है। इन सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है 
 
क्या हैं सियासी समीकरण : राज्यसभा चुनाव के सियासी के सियासी समीकरण को देखे तो इस बार कांग्रेस के खाते में दो सीटें जाने की पूरी संभावना है वहीं भाजपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा सकता है। विधानसभा में इस समय मौजूदा सदस्यों की संख्या 228 है और इस लिहाज से राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट के लिए 58 विधायकों के वोट चाहिए। इस लिहार से भाजपा और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट तो जाना तय है लेकिन तीसरी सीट को लेकर सियासी उठापटक देखने को मिल सकता है। 

राज्यसभा चुनाव को लेकर अभ भाजपा और कांग्रेस में रायशुमारी का दौर शुरु हो गया है। भाजपा से जुड़े सूत्र बताते है कि अगले सप्ताह भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर मंथन करेंगे। वर्तमान सांसद प्रभात झा एक बार फिर अपनी दावेदारी जता रहे है तो भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी राज्यसभा जाने की रेस में तगड़े दावेदार है। वहीं पार्टी किसी आदिवासी चेहरे पर भी दांव लगा सकती है।
ये भी पढ़ें
‘धर्म’ भुलाकर जो लोग दंगों में एक दूसरे के लिए बन गए ‘फरिश्‍ते’