शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : BJP MLA attempted cheating of by becoming governor
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (15:02 IST)

मध्य प्रदेश राज्यपाल के नाम से भाजपा विधायकों से लाखों की ठगी की कोशिश

मध्य प्रदेश राज्यपाल के नाम से भाजपा विधायकों से लाखों की ठगी की कोशिश - Madhya Pradesh : BJP MLA attempted cheating of by becoming governor
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के नाम से भाजपा विधायकों से ठगी करने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जालसाजों ने राज्यपाल के नाम से भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा, सागर के विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया.,बीना से विधायक महेश राय के साथ पूर्व विधानसभा स्पीकर और होशंगाबाद से भाजपा विधायक सीतासरन शर्मा से फर्जी कॉल कर लाखों की ठगी करने की कोशिश की। 
 
भाजपा विधायक सीतासरन शर्मा और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के मुताबिक उनके पास राज्यपाल लालजी टंडन के नाम से मोबाइल नंबर 7788809106 से फोन आया, कॉल करने वाले शख्स ने बैंक की जानकारी के साथ अपने छोटे भाई के बेटे के खाते में पांच-सात लाख रुपए देने की बात कही। 
 
एक के बाद एक सागर जिले के तीन भाजपा विधायकों के पास राज्यपाल के नाम से फोन करने पर विधायकों ने शंका होने पर पूरे प्रकरण से राजभवन और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से बात की जिसमें पूरे मामले को पर्दाफाश हो सकता। 
 
भाजपा विधायकों ने इसकी शिकायत की पुलिस से की है, पुलिस की शुरुआती जांच में जिस मोबाइल नंबर से भाजपा विधायकों को कॉल किया गया है वह ओड़िसा से संचालित हो रहा है और ओड़िसा पुलिस की मदद से उसके पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
 
वहीं भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जालसाजों ने जब उनको फोन किया था तो उल्टा उसको डांट दिया। वहीं भाजपा विधायकों से ठगी करने की कोशिश की बात पर  नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने चिंता जताई है।
 
मध्य प्रदेश में इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह के नाम से राज्यपाल लालजी टंडन को फर्जी फोन करने का मामला सामने आ चुका है।जिसमें एक डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला और विंग कमांडर कुलदीप बाघेला को गिरफ्तार किया जा चुका है।