• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : CM Shivraj's big announcement for government employees
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (16:57 IST)

सरकारी कर्मचारियों को सीएम शिवराज का दिवाली गिफ्ट, एरियर और फेस्टिवल एडवांस देने का ऐलान

सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त देने का एलान

सरकारी कर्मचारियों को सीएम शिवराज का दिवाली गिफ्ट, एरियर और फेस्टिवल एडवांस देने का ऐलान - Madhya Pradesh : CM Shivraj's big announcement for government employees
भोपाल। कोरोनाकाल में मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के ऐसे कर्मचारी जिनका वेतन 40 हजार रुपए मासिक से कम है, उनको अब 10 हजार रुपये त्योहार एडवांस दिया जायेगा। यह त्योहार एडवांस कर्मचारी 31 मार्च तक कभी भी ले सकते हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की तीसरी किश्त देने की घोषणा करते हुए दीपावली से पहले पच्चीस फीसदी राशि कर्मचारियों के खाते में डालने की भी एलान किया।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे कर्मचारी भाई-बहनों, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने COVID-19 की चुनौती से लड़ने में आपने हरसंभव सहयोग दिया। अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही थी और इसलिए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त हम नहीं दे पाए थे; लेकिन अब हमने इसे देने का फैसला किया है। 
 
इसके साथ ही दीपावली से पहले सातवें वेतन आयोग की तीसरी किश्त की 25 प्रतिशत राशि कर्मचारियों के खाते में डाल दी जायेगी। इसी वित्तीय वर्ष में हम पूरे एरियर का भुगतान अपने कर्मचारी भाई-बहनों को कर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था अस्थाई रूप से एरियर और इंक्रीमेंट रोके गए हैं, लेकिन इसकी एक-एक पाई सभी कर्मचारी भाई-बहनों की दी जायेगी। आप अपने आने वाले त्योहारों को हर्ष और उल्लास के साथ मनायें। आप सभी को दुर्गोत्सव, दशहरा, दीपावली की अग्रिम बधाई, शुभकामनाएं!
 
 
ये भी पढ़ें
TVS ने मार्वल एवेंजर्स पर आधारित स्कूटर लॉन्च किया, कीमत 77,865 रुपए, जानिए फीचर्स