रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : BJP Top leaders out Shivraj Cabinet expansion
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (10:30 IST)

सिंधिया समर्थकों को संतुष्ट करने के लिए कटा पत्ता, पूर्व मंत्रियों का छलका दर्द

सिंधिया समर्थकों को संतुष्ट करने के लिए कटा पत्ता, पूर्व मंत्रियों का छलका दर्द - Madhya Pradesh : BJP Top leaders out Shivraj Cabinet expansion
भोपाल। शिवराज कैबिनेट के विस्तार में इस बार भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को जगह नहीं मिल पा रही है। आज होने जा रहे कैबिनेट विस्तार में पिछली शिवराज सरकार में मंत्री रहे गौरीशंकर बिसेन, रामपाल सिंह,राजेंद्र शुक्ल और संजय पाठक का नाम नहीं शामिल है।

कैबिनेट विस्तार में जिन पूर्व मंत्रियों का पत्ता कटा है उसमें कई नाम ऐसे हैं जिनको मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफी करीबी माना जाता है। कैबिनेट विस्तार में नाम नहीं होने से पूर्व मंत्रियों का दर्द सामने आ गया है। 
 ALSO READ: शिवराज मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर सस्पेंस बरकरार, सिंधिया के आने के बाद भाजपा के अंदर नए और पुराने का अंतर्द्वंद्व
पूर्व मंत्री रामपाल सिंह और गौरीशंकर बिसेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंधिया समर्थकों को संतुष्ट करने के चलते वह मंत्री नहीं बन पा रहे है। सीएम शिवराज के काफी करीबी माने जाने वाले रामपाल सिंह ने कहा वह पार्टी के निर्णय का सम्मान करते हैं और जब पार्टी जो कहा उन्होंने किया। इस दौरान रामपाल सिंह अपने राजनीतिक जीवन में उन मौकों को भी याद दिला दिया जिसमें उन्होंने पार्टी के कहने पर सांसद और विधायकी का चुनाव लड़ा। रामपाल सिंह ने कहा पार्टी की आज्ञा मानकर वह अपन कर्तव्य पूरा कर रहे हैं।

रामपाल सिंह के साथ महाकौशल से आने वाले दिग्गज नेता गौरीशंकर बिसेन भी मंत्री नहीं बन पा रहे हैं। बिसेन ने मंत्री की रेस में पिछड़ने पर कहा कि सिंधिया और उनके समर्थक को शामिल करना जरूरी था, इसके चलते उन लोगों को बाहर होना पड़ा है। 

 
ये भी पढ़ें
सरकार का राज्यों को परामर्श, सभी डॉक्टरों को COVID-19 जांच कराने की अनुशंसा की अनुमति दें...