गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद बने भोपाल कलेक्टर, तरुण पिथोड़े को हटाया गया
भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे भोपाल को नया कलेक्टर मिल गया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद अविनाश लवानिया को तरुण पिथोड़े की जगह राजधानी भोपाल का नया कलेक्टर बनाया गया है। सरकार ने आदेश जारी करते हुए भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े को खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति का संचालक बनाया है और अब तक खाद्य नागरिक आपूर्ति के संचालक अविनाश लवानिया को उनकी जगह कलेक्टर बनाया गया है।
कमलनाथ सरकार के समय हाशिए पर चल रहे IAS अफसर अविनाश लवानिया भोपाल नगर निगम के कमिश्नर रह चुके हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही अविनाश लवानिया को भोपाल नगर निगम कमिश्नर पद से हटाते हुए लूप लाइन में भेज दिया गया था।
प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी होते ही अविनाश लवानिया को भोपाल कलेक्टर बनाए जाने की चर्चा जोर शोर से चल रही थी लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन और तेजी से फैलते संक्रमण के कारण तरुण पिथौड़े को सरकार ने नहीं हटाया था। पिछले दिनों सरकार ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर बी.विजय दत्ता को भी हटा दिया था।