• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. ladli behna yojana rs 1209 crore transferred to accounts of more than crore sisters by shivraj singh chauhan big gifts on raksha bandhan
Written By
Last Modified: रीवा , गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (22:03 IST)

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, 3000 रुपए की जाएगी लाडली बहना योजना की सहायता राशि, राखी पर एक और गिफ्ट का किया ऐलान

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, 3000 रुपए की जाएगी लाडली बहना योजना की सहायता राशि, राखी पर एक और गिफ्ट का किया ऐलान - ladli behna yojana rs 1209 crore transferred to accounts of more than crore sisters by shivraj singh chauhan big gifts on raksha bandhan
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस साल मार्च में शुरू की गई ‘लाडली बहना’ योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता के रूप में प्रतिमाह दी जाने वाली 1000 रुपए की राशि को समय-समय पर 250 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3000 रुपए तक बढ़ाया जाएगा।
 
हालांकि मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को यहां इस बढ़ोतरी के लिए कोई समय-सीमा नहीं बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह रक्षाबंधन पर महिलाओं को उपहार देंगे, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।
 
मुख्यमंत्री यहां लाडली बहना योजना के तहत सवा करोड़ महिलाओं को 1,209 करोड़ रुपये की राशि के हस्तांतरण समारोह में बोल रहे थे।
 
चौहान ने कहा कि 250 रुपए की बढ़ोतरी के साथ, लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली मासिक वित्तीय सहायता बढ़ाकर 3000 रुपए कर दी जाएगी। इसके अलावा, मैं आपको रक्षाबंधन पर कुछ दूंगा।
 
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या 2,60,23,733 है और 230 विधानसभा क्षेत्रों में से कम से कम 18 में उनकी संख्या पुरुषों से अधिक है। इनमें आदिवासी बहुल बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अलीराजपुर और झाबुआ जिले शामिल हैं।
 
अधिकारियों ने कहा कि नई महिला मतदाताओं की संख्या में 2.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पुरुष मतदाताओं के लिए यह 2.30 प्रतिशत है। मध्य प्रदेश में 13.39 लाख नये मतदाताओं में से 7.07 लाख महिलाएं हैं।
ये भी पढ़ें
PM मोदी का राहुल पर तीखा प्रहार, बोले- कुछ लोग भारत माता की मृत्यु की कामना कर रहे