गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. IAFs Mirage 2000 fighter aircraft crashes in Madhya Pradesh
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (17:43 IST)

Fighter Plane Crash : शिवपुरी में IAF का फाइटर प्लेन क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट

Fighter Plane Crash : शिवपुरी में IAF का फाइटर प्लेन क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट - IAFs Mirage 2000 fighter aircraft crashes in Madhya Pradesh
IAFs Mirage 2000 fighter aircraft crashes in Madhya Pradesh : भारतीय वायुसेना का एक मिराज-2000 लड़ाकू विमान गुरुवार को मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे।
 दिए जांच के आदेश : वायुसेना के अनुसार इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच से विमान हादसे का वास्तविक कारण पता चल सकेगा। लड़ाकू विमान ने ग्वालियर स्थित वायुसेना के हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। कुछ देर बाद विमान ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया। इसके पहले ही दोनों पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूदने में सफल रहे। विमान का मलबा खेत में बिखर गया और उसमें आग लग गयी।
 
इस बीच शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि शिवपुरी जिले के नरवर विकासखंड के पपरेडू ग्राम में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल भी मौके पर पहुंचा। तेज आवाज के साथ विमान के गिरने की घटना के बाद घटनास्थल के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।