MP : मातम में बदलीं शादी की खुशियां, श्योपुर में शादी के दौरान घोड़े पर सवार दूल्हे की मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पल में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शादी के दौरान घोड़े पर सवार दूल्हे की मौत हो गई। इस घटना से शादी समारोह में हड़कंप मच गया और वर-वधू पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दूल्हा बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंचा और जैसे ही घोड़े पर बैठकर स्टेज की तरफ जा रहा था, उसी दौरान अचानक दूल्हे ने दम तोड़ दिया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। मीडिया खबरों के मुताबिक दूल्हे को हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। हाल ही में मध्यप्रदेश के विदिशा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था।
यहां एक लड़की की डांस करते समय मौत हो गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक बॉलीवुड गाने पर डांस कर रही होती है, अचानक वह डांस करते समय स्टेज पर ही गिरती है और उसकी मौत हो जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की करीब 1.5 मिनट से डांस कर रही थी और अचानक उसकी मौत हो गई। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लड़की की मौत हार्ट अटैक से हुई है। Edited by : Sudhir Sharma