शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. Tips for happy married life in hindi
Written By WD Feature Desk

अरेंज मैरिज हो या प्रेम विवाह, हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए अपनाएं ये फ़ॉर्मूले

ये हैं सुखी शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए मूल मन्त्र

relationship tips
relationship tips
 
Happy Married Life Tips: शादी से पहले हर इंसान को अपनी सुखी शादीशुदा ज़िन्दगी की चाह होती है। आमतौर पर हमारे यहां अरेंज मैरिज होती है। वैसे शादी लव हो या अरेंज कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो हर शादी खुशहाल हो सकती है। इसलिए, बहुत जरूरी है कि शादी से पहले आप कुछ चीजों पर अमल करें, ताकि भवष्यि में आप सुखी दांपत्य जीवन का आनंद ले सकें।

आज इस आलेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी शादी और जीवन को खुशहाल बना सकते हैंALSO READ: आप भी लव मैरिज करने वाले हैं तो पार्टनर से पहले ही पूछें लें ये बातें, शादी के बाद नहीं होगी दिक्कत

ओवर एक्सपेक्टेशन न रखें:
हमारे यहां रिश्तों का मतलब है, एक-दूसरे से बहुत ज्यादा उम्मीदें करना। हालाँकि उम्मीद करना गलत नहीं है। लेकिन, जरूरत से ज्यादा उम्मीद करना दोनों पार्टनर्स के लिए गलत हो सकता है। ज्यादा उम्मीद रखने की वजह से अक्सर पार्टनर्स के बीच अनबन हो जाती है, जो समय के साथ तनाव में बदल जाती है।

बातचीत में स्पष्ट रहें:
नए शादीशुदा कपल्स में समस्या यह होती है कि वे अपने मन की बात आपस में  शेयर नहीं करते। वे चाहती हैं कि उनका पार्टनर बिन कहे ही उनकी बातें समझ जाए। लेकिन बिना कहे किसी की बात को समझना आसान नहीं है। इसलिए शुरुआती दिनों में आप अपने पार्टनर से कम्युनिकेशन करते वक्त स्पष्ट रहें। आपके मन में क्या है, उसे खुलकर बताएं। इस तरह, मैरिड लाइफ की परेशानियां अपने आप कम हो जाएंगी।

अपने पार्टनर की बातों को महत्त्व दें:
अपनी बात कहने के साथ-साथ अपने पार्टनर  की बात भी सुनें। वह क्या कहना चाह रहा है, वह भी समझें। बातें दो-तरफा हों, तो अक्सर कई संभावित समस्याएं पहले ही टल जाती हैं।

परेशानी को हल जरूर करें:
जब आप किसी के साथ चौबीस घंटे रहते हैं, तो किसी बात पर असहमति हो सकती है। कभी-कभी असहमति आपसी मनमुटाव का कारण भी बन जाती है। जरूरी है कि आप अपनी परेशानी को बिना हल किए न छोड़ें। जो भी बात है, उस पर चर्चा करें, समस्या का समाधान निकालें। इस तरह, कोई भी बात बिगड़ेगी नहीं और नया दांपत्य जीवन सुनहरा बीतेगा।