शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. FIR against the brother of Pt. Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (12:47 IST)

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ FIR, कट्टा लहराते हुए वीडियो हुआ था वायरल

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ FIR, कट्टा लहराते हुए वीडियो हुआ था वायरल - FIR against the brother of Pt. Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham
भोपाल। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ छतरपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। छतरपुर के बमीठा थाने में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427 सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें शालिगराम गर्ग हाथ गर्ग मुंह में सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर शादी के कार्यक्रम में लोगों को धमकता नजर आया था। वायरल  वीडियो में साफ दिख रहा है कि शालिगराम लोगों को शादी नहीं करने के लिए धमका रहा है। 

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: पूरे मामले की जांच में जुट गई थी। छत्तरपुर पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के द्वारा एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक व्यक्ति, समारोह में लोगों को धमकाता और कट्टा लहराते नजर आ रहा है। वीडियो पुलिस के संज्ञान में आते ही इसके घटनास्थल, समय एवं वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाने हेतु टीम गठित की गई है और वीडियो की जांच की जा रही है, जिसके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं अब छतरपुर के बमीठा थाने में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। बमीठा थाने में दर्ज FIR के मुताबिक कल्लू अहिरवार की रिपोर्ट पर शालिगराम गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की FIR के मुताबिक कल्लू अहिरवार की बेटी की गत 11 फरवरी को शादी थी, जिसमें रात 12 बजे शालिगराम गर्ग अपने साथियों के साथ पहुंचा और तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर विवाद किया और गलियां देकर लोगों के साथ धक्का मुक्की करने लगा। वहीं शालिगराम ने शादी का विरोध करते हुए जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने पुलिस को दी शिकायत में शालिगराम गर्ग से खुद और परिवार को खतरा बताया है।  
ये भी पढ़ें
दिल्ली में लिवइन पार्टनर को तारपीन डालकर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत