गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Father jumps into dam with three children in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 नवंबर 2023 (11:59 IST)

मध्यप्रदेश में तीन बच्चों के साथ बांध में कूदा पिता, 2 बच्चों की मौत

मध्यप्रदेश में तीन बच्चों के साथ बांध में कूदा पिता, 2 बच्चों की मौत - Father jumps into dam with three children in Madhya Pradesh
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पारिवारिक विवाद के कारण 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ बांध में कथित तौर पर छलांग लगा दी जिससे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर कुंदा नदी पर स्थित तोरण बांध पर हुई।

खरगोन कोतवाली के प्रभारी बी एल मंडलोई ने बताया कि शहजाद ने दोपहर में अपने चार और सात साल के दो बेटों और आठ साल की बेटी के साथ बांध में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने शहजाद और उसकी बेटी को बचा लिया, जबकि उनके दोनों बेटे डूब गए। अधिकारी ने बताया कि शहजाद की पत्नी ने करीब एक सप्ताह पहले दूसरी बेटी को जन्म दिया था।

खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूणेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
Edited by navin rangiyal/ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लावारिस मिले सूटकेस में मिला महिला का शव, हत्यारे की तलाश जारी