मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. election commission asked kamal nath to explain within 48 hours his item remark on woman bjp candidate
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (19:57 IST)

'आइटम' वाले बयान पर चुनाव आयोग सख्त, कमलनाथ को 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा

'आइटम' वाले बयान पर चुनाव आयोग सख्त, कमलनाथ को 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा - election commission asked kamal nath to explain within 48 hours his item remark on woman bjp candidate
नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग (election commission) ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी (Imarti Devi) के बारे में ‘आइटम’ टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (KamalNath) को बुधवार को नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि उनकी टिप्पणी विधानसभा उपचुनाव के कारण राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
 
नोटिस में कहा गया है कि इसलिए आयोग आपको अपने उपरोक्त बयान के लिए यह नोटिस मिलने के 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का मौका दे रहा है। ऐसा नहीं होने पर निर्वाचन आयोग इस संबंध में कदम उठाएगा।
मध्यप्रदेश में डबरा सीट पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा था कि कांग्रेस के प्रत्याशी ‘सामान्य व्यक्ति’ हैं जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी ‘आइटम’ हैं। भाजपा ने डबरा सीट पर इमरती देवी को प्रत्याशी बनाया है।
 
उनकी इस टिप्पणी पर विरोध शुरू हो गया और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने कमलनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कमलनाथ से उनकी टिप्पणी के लिए स्पष्टीकरण मांगा।
 
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया था और कहा था कि उन्होंने कुछ भी असम्मानजनक नहीं कहा है। मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर में लागू होगा पंचायती राज अधिनियम, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी